लाडली योजना हरियाणा – 18 वर्ष की होने तक बेटियों को प्रतिवर्ष ₹5000 मिलेंगे

Ladli Yojana Haryana:- केंद्र और राज्य सरकार द्वारा बेटियों की बेहतर शिक्षा के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही है। ताकि बेटियों को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाया जा सके और उनकी शिक्षा में आने वाली आर्थिक तंगी को दूर किया जा सके। इसी प्रकार हरियाणा सरकार द्वारा राज्य की बेटियों के लिए एक कल्याणकारी योजना शुरू की गई है। जिसका नाम लाडली योजना हरियाणा है। इस योजना के माध्यम से बेटी पैदा होने पर माता-पिता को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। ताकि उनकी शिक्षा और विवाह पर होने वाले खर्च में आर्थिक मदद दी जा सके।

लाडली पेंशन योजना हरियाणा के तहत कितने रुपए की दी जाएगी आर्थिक सहायता और कैसे करना होगा आवेदन इन सभी से जुड़ी जानकारी के लिए आपको यह आर्टिकल विस्तार पूर्वक अंत तक करना होगा। क्योंकि आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Ladli Yojana Haryana से संबंधित संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएंगे।

Ladli Yojana Haryana 2024

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा लाडली योजना हरियाणा की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत बेटियों को आर्थिक मदद दी जाएगी। जिनका जन्म 30 अगस्त 2005 के बाद हुआ है। इस योजना के तहत उन सभी माता-पिता को प्रतिवर्ष 5000 रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। जिनके यहां दूसरी बेटी पैदा होती है। यह सहायता राशि दूसरी बेटी के पैदा होने पर किसान विकास पत्र के माध्यम से दी जाएगी। सरकार द्वारा दो बेटियों वाले अभिभावक को ही दूसरी बेटी के जन्म के बाद उसके 5 साल के होने तक 5000 रुपए सालाना की आर्थिक मदद दी जाएगी। हालांकि बेटी 18 साल की उम्र पूरी होने पर इस राशि को निकाल सकती है।

यह योजना कन्या भ्रूण हत्या के मामलों को खत्म करते हुए बालिकाओं के प्रति लोगों के रवैया में बदलाव लाने में सहायक होगी। हरियाणा  महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा  इस योजना का संचालन किया जा रहा है।

लाडली योजना हरियाणा के बारे मेंजानकारी

योजना का नाम Ladli Yojana Haryana
शुरू की गई मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा
संबंधित विभाग महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
लाभार्थी राज्य की बेटियां
उद्देश्य बेटियों के जन्म पर प्रोत्साहन राशि प्रदान करना
सहायता राशि 5000 रुपए प्रति वर्ष
राज्य हरियाणा
साल 2024
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन

Ladli Pension Scheme Haryana का उद्देश्य

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि अभी भी हमारे देश में कुछ ऐसी जगह है जहां पर बेटी पैदा होने पर उन्हें बोझ समझा जाता है। इसके अलावा हरियाणा राज्य में बेटियों का जन्म प्रतिशत बेटों के मुकाबले कम रहता है जिसे देखते हुए बेटियों के जन्म को प्रोत्साहन देने हेतु हरियाणा लाडली योजना की शुरुआत की गई है। Ladli Yojana का मुख्य उद्देश्य बेटियों के जन्म पर प्रोत्साहन राशि प्रदान करना  है। इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा बेटियों को 5,000 की आर्थिक मदद दी जाएगी। जिससे परिवार और समाज में बालिकाओं की स्थिति अच्छी हो सके और बालिकाओं के उचित पालन के लिए लोगों की मानसिकता में बदलाव लाया जा सके।

लाडली पेंशन योजना हरियाणा के मुख्य बिंदु

  • Ladli Yojana Haryana के तहत 20 अगस्त 2005 के बाद दूसरी बेटी के जन्म होने पर माता-पिता को आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के तहत 5000 रुपए प्रतिवर्ष माता-पिता को बेटी के जन्म होने पर 5 साल तक किसान पत्र के जरिए दिए जाएंगे।
  • इन पैसों को दूसरी लड़की और मां के संयुक्त नाम से किसान विकास पत्र में निवेश किया जाएगा।
  • अगर मां जीवित नहीं है तो यह धनराशि दूसरी लड़की और पिता के संयुक्त नाम पर जमा की जाएगी। इसके अलावा यदि माता-पिता दोनों ही जीवित नहीं है तो सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली यह धनराशि दूसरी लड़की और अभिभावक के संयुक्त नाम से जमा की जाएगी।
  • Ladli Yojana Haryana के तहत पहली किस्त दो लड़की के जन्म के 1 महीने के भीतर ही जारी की जाएगी और शेष किस्त उनके हर जन्म दिवस पर प्रदान की जाएगी।
  • अगर किसी लड़की की मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में प्रोत्साहन राशि देना बंद हो जाएगी।
  • द्वितीय बालिका के 18 वर्ष की आयु पूरी होने के के बाद तब उसको यह पैसे दिए जाएंगे।

Ladli Yojana Haryana के लाभ एवं विशेषताएं

  • हरियाणा सरकार द्वारा लाडली योजना हरियाणा के माध्यम से बेटियों का पालन पोषण और पढ़ाई के लिए बेटी पैदा होने पर परिवार और बेटी को आर्थिक सहायता का लाभ प्रदान किया जाता है।
  • दूसरी बालिका के जन्म पर इस योजना का लाभ मिलेगा।
  • इस योजना के तहत राज्य के सभी नागरिकों को जोड़ा गया है चाहे उनकी जाति, धर्म, आय, बेटों की संख्या कितनी भी हो।
  • दोनों बालिकाओं के जन्म को पंजीकृत करना होगा इसके अलावा माता-पिता को बालिकाओं के उचित टीकाकरण करवाना होगा जिसके बाद प्रत्येक भुगतान प्राप्त करने के समय दिखाना होगा।
  • इस योजना के माध्यम से समाज में बालिकाओं के उचित पालन के लिए लोगों की मानसिकता में बदलाव लाने में सहायता मिलेगी।
  • इस योजना के माध्यम से महिलाओं के घटते लिंगानुपात में सुधार होगा और परिवारों में लड़कियों की संख्या में वृद्धि होगी।
  • Haryana Ladli Yojana बेटियों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाएगी। जिससे बेटियों की शिक्षा में होने वाली आर्थिक तंगी को भी दूर किया जा सकेगा।
  • इस योजना के माध्यम से बेटियों के विवाह पर होने वाले खर्च में भी आर्थिक सहायता मिल सकेगी।

लाडली योजना हरियाणा के लिए पात्रता

  • लाडली योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक को हरियाणा का मूल निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना के लिए दो बेटियों के अभिभावक पात्र होंगे।
  • आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के परिवार इस योजना के लिए आवेदन करने हेतु पात्र होंगे।
  • परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • राज्य की वही बेटियां इस योजना के लिए पात्र होगी। जिनका जन्म 30 अगस्त 2005 के बाद हुआ हो।

आवश्यक दस्तावेज

Ladli Yojana Haryana का लाभ प्राप्त करने हेतु निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत होगी जो कि नीचे दिए गए है।

  • आधार कार्ड
  • बीपीएल राशन कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • मां-बाप का पहचान पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता पासबुक
  • मां बाप का पासपोर्ट साइज फोटो

लाडली योजना हरियाणा के तहतआवेदन कैसे करें?

  • Ladli Yojana Haryana के लाभ प्राप्त करने के लिए माता-पिता या बालिका के अभिभावकों को अपने नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र, सरकारी अस्पताल या ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में बाल विकास परियोजना अधिकारी के कार्यालय जाना होगा।
  • वहां जाकर आपको लाडली योजना हरियाणा आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा।
  • आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के बाद आपको उसमें पूछी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको मांगे गए जरूरी दस्तावेजों को संलग्न करना होगा।
  • अब आपको यह आवेदन फॉर्म संबंधित क्षेत्र के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता या संबंधित कार्यालय में ही जमा कर देना होगा।
  • इस प्रकार की हरियाणा लाडली योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

FAQs

लाडली योजना हरियाणा क्या है?

लाडली योजना हरियाणा के माध्यम से दूसरी बेटी पैदा होने पर माता-पिता को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। ताकि बेटी की शिक्षा और विवाह पर होने वाले खर्च में सहायता मिल सके।

Ladli Yojana Haryana के तहत कितनी राशि प्रदान की जाएगी?

Ladli Yojana Haryana के तहत दूसरी बच्ची के पैदा होने पर बेटी के माता-पिता को किसान विकास पत्र के माध्यम से 5000 रुपए 5 साल तक प्रतिवर्ष आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। जिसे बेटी की उम्र 18 साल पूरी होने के बाद निकाल सकते हैं।

लाडली हरियाणा योजना का फायदा किसे मिलेगा?

लाडली हरियाणा योजना का फायदा उन्हीं बेटियों को मिलेगा जिनका जन्म 30 अगस्त 2005 के बाद हुआ हो।

हेल्पलाइन नंबर

हरियाणा सरकार द्वारा लडली योजना से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी को प्राप्त करने के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया गया है। अगर आप लाडली योजना हरियाणा के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं या किसी समस्या का समाधान करने हेतु संपर्क करना चाहते हैं तो आप टोल फ्री नंबर 1800 2290909 पर कॉल कर सकते हैं।

Leave a Comment